डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल में हुआ आशीर्वाद समारोह का आयोजन

Education Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। प्रातःकाल विद्यालय में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। यज्ञ में निर्विकार प्रभु का आह्वान किया गया तथा उनसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी विद्यार्थी यज्ञ में आहुति डालते हुए अपने भविष्य के प्रति सजग दिखाई दे रहे थे।
उपस्थित सभी अध्यापकों ने बच्चों पर अपने आशीर्वाद की वर्षा की। प्रसाद वितरण के उपरान्त विद्यार्थियों को सीबीएसई के निर्देशानुसार प्रथम सत्र परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें ओएमआर शीट को ठीक प्रकार से भरने की जानकारी देते हुए इसका अभ्यास करवाया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि आशीर्वाद समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष विद्यालय में बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए किया जाता है। यह हमारे विद्यालय की परम्परा है। प्रत्येक विद्यार्थी परीक्षा में सर्वोत्तम करे ऐसी हमारी कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *