रुड़की/संवाददाता
आज सुबह 2:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से रामनगर के निकट नई बस्ती में दो मकानों की छतें टूट गई, इसके साथ ही कई बस्तीवासियों के टीवी, बिजली मीटर, एसी, बिजली के पंखे आदि उपकरण भी फुंक गए। जबकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान चली तेज हवाओं से अनेकों जगह पेड़ टूटने की भी खबरें मिली हैं। नई बस्ती निवासी अजय वर्मा ने बताया कि बारिश शुरू होते ही 2:30 बजे एक जोर का धमाका हुआ, कड़कड़ाती आकाशीय बिजली गली में खड़े बिजली के पोल पर गिरी, जिससे पोल तो फुंक ही गया, पोल के समीप नई बस्ती निवासी रामदास यादव व सावन के मकानों की छतें टूट गई, लोगों में हाहाकार मच गया। लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे, कई लोगों के टीवी, एसी, पंखे, बिजली के मीटर पूरी तरह फुक गये, ईश्वर की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ। इसी दौरान रुड़की के आसपास क्षेत्रों में तेज हवाओं से अनेकों जगह पेड़ गिरने की भी खबरें मिली हैं। सोलानी विहार शेरपुर रुड़की से शेरपुर जाने वाले रास्ते में एक पेड़ गिरकर रास्ता रुक गया था जिसे बहाल कर दिया गया है।