25वीं वर्षगांठ तक उत्तराखण्ड होगा देश के राज्यों में अग्रणी प्रदेशः धामी

big braking dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee

मुख्यमंत्री का संतों ने किया स्वागत
हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रविवार को श्री निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहन्त हरिगिरि, स्वामी राजराजेश्वराश्रम, स्वामी कैलाशानन्द गिरि, महामण्डलेश्वर बालकानन्द गिरि ने निरंजनी अखाड़े में आयोजित एक समारोह में शॉल व माला ओढ़ाकर व गंगाजलि भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जूना अखाड़ा दुःख हरण मन्दिर, जूना अखाड़ा घाट में सौन्दर्यीकरण और यहां की धार्मिक मान्यताओं की स्थापना के लिए एक त्रिशूल लगाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने समारोह में देवस्थानम बोर्ड का जिक्र करते हुये कहा कि विभिन्न संतों, हक-हकूक तथा धार्मिक संगठनों द्वारा देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने या इसमें बदलाव लाने की मांग की जा रही थी, जिसके लिये मनोहर कान्त ध्यानी के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी थी। मंत्रिमण्डल की उप समिति ने भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से जो भी फैसला करेंगे सबकी भावनाओं के अनुसार करेंगे। उन्होंने कहा कि सन्तों की यही भावना थी। उन्होंने कहा कि इस समय सबके हित में मुख्य सेवक के रूप में देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने का निर्णय लिया। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब हम उत्तराखण्ड की 25वीं वर्षगांठ मनायेंगे, उस समय उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य होगा। इसके लिये हम सभी के विचार आमंत्रित कर रहे हैं तथा अगले 10 सालों का रोडमैप सभी विभागों से मांगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अभी तक 500 से अधिक फैसले लिये हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिस योजना की भी घोषणा करता हूं, उसका शासनादेश भी तुरन्त जारी होता है। उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में फैसले लिये हैं तथा हम चाहते हैं कि हर क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो। पर्यटन का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जहाज को खड़ा करने के लिये पहले 20 प्रतिशत वैट लगता था, जिसे हमने कम करके दो प्रतिशत कर दिया है, जिससे उत्तराखण्ड आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।
पुष्कर सिंह धामी ने कल देहरादून में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का उल्लेख करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के चौमुखी विकास लिये 18 हजार करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मंच का संचालन एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य सुनील बत्रा ने किया।इस अवसर पर मंत्री यतीश्वरानन्द, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व सांसद बलराज पासी, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. जयपाल सिंह, जिला महामंत्री भाजपा विकास तिवारी, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित पुलिस व प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *