हरिद्वार। निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके चलते मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने व अंकित नामों में त्रुटियों को ठीक करने के लिए प्रशासन की ओर से सभी वार्डों में एक सप्ताह के विशेष शिविर के आयोजन के आदेश दिए गए हैं। इसको देखते हुए निकाय चुनावों की घोषणा शीघ्र हो सकती है।
ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और दर्ज नामों में त्रुटि ठीक कराने के लिए आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से कुछ नेता फर्जी मतदाताओं के नामों को जुड़वाने की तैयारियों में हैं।
सूत्रों के मुताबिक आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की तैयारी कुछ नेताओं के द्वारा शुरू कर दी गई है। बताते हैं कि ये नेता वह हैं, जो निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के इच्छुक बताए गए हैं। जिससे इनका वोट बैंक बढ़ सके और परिणाम इनके पक्ष में आ सके।