वार्ड आया के साथ मारपीट के विरोध में दिया धरना

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने जिला महिला चिकित्सालय की वार्ड आया पूनम के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्द कहे जाने पर विरोध स्वरूप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने का विरोध प्रकट किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने धरने की अध्यक्षता व संचालन शिवनारायण सिंह और राकेश भंवर ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह और जिला मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन ने कहा क कर्मचारी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना कानूनन जुर्म है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि अगर जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही नहीं की गयी तो जनपद स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में शिवनारायण सिंह दीपक धवन, राकेश भंवर अरुण, छत्रपाल सिंह, रामपाल, मुन्नी देवी, अनिता, संतोष कुमारी, आरती, सरोज, कुसुम, सुमन, सुनीता, ताजबर सिंह, आशुतोष गैरोला, राजेन्द्र तेश्वर, सोम प्रकाश, डॉ. विकास दीप, पदम, महेश कुमार रोहित, दिनेश नौटियाल, मूलचंद चौधरी, सुदेश, अजय रानी, नितिन, ने भाग लिया और आक्रोश प्रकट किया।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह व जिला मंत्री राकेश भंवर ने नगर निगम हरिद्वार के कर्मचारियों और सफाई ठेका कर्मचारियों का धरने में सहयोग करने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *