रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन पुलिस ने इनामी अपराधी सतपाल उर्फ भंडारा निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद को स्थानीय पुलिस की मदद से एक अन्य साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। मुरादाबाद और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि रुड़की से उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया था, जहां टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से इनामी बदमाश सतपाल उर्फ भंडारा पुत्र प्रदीप उर्फ रविन्द्र (40) निवासी आदर्श नगर थाना सिविल लाइन कोतवाली जिला मुरादाबाद व उसके एक अन्य साथी को संयुक्त टीम ने दबोच लिया। उक्त अभियुक्त पर यूपी व उत्तराखंड समेत कई राज्यों में संगीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 24 ग्राम अवैध स्मेक, एक अदद चाकू बरामद किया। उक्त अपराधी को वारंट बी पर रुड़की लाया जाएगा। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि वर्ष 2015 में अब्दुल समी पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी रामपुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि 2 अक्टूबर 2015 को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा मोहम्मद शमी से 4 लाख रुपए से भरे बैग को झपट्टा मारकर लूट ले गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं 25 जून 2015 को थाना अंबाला से एक अभियुक्त संदीप उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा उक्त घटना में अपने साथी सतपाल उर्फ भंडारा का घटना को अंजाम देना बताया गया। तभी से सतपाल लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस उसे बी वारंट पर रुड़की लाई, जिसके बाद पुलिस ने सतपाल की दबिश शुरू की। इसके बाद एसएसपी द्वारा उस पर 1000 का इनाम घोषित किया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 कर दिया गया। पुलिस टीम की इस सफलता पर पुलिस महा निरीक्षक गढ़वाल द्वारा टीम को 5,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की गई। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक परिविक्षाधीन दरवेश कुमार मुरादाबाद, निरीक्षक गजेंद्र त्यागी, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, निरीक्षक अभिषेक गुप्ता, महिला उपनिरीक्षक निशा मुरादाबाद, कांस्टेबल विनोद चपराना रुड़की, कॉन्स्टेबल नितिन रुड़की, कांस्टेबल जितेश कुमार, मनीष, मोनिका यादव, अनुज कुमार व कांस्टेबल कपिल शर्मा शामिल रहे।