ऑडियो वायरल होने के बाद चैंपियन ने संजय गुप्ता को बताया छोटा भाई

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। लक्सर के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर से एक बार ऑडियो वायरल होने के कारण चर्चाओं में हैं। चैंपियन लक्सर विधायक संजय गुप्ता को फोन पर नसीहत दे रहे हैं, जिसका कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायकों का यह ऑडियो जेके टायर कर्मी की भूख हड़ताल को लेकर हुई बाचतीत का बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद खुद कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन सामने आये हैं और इस मामले में अपनी सफाई दी है।
बता दें कि कार्मिकों की भूख हड़ताल के दौरान कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन और संजय गुप्ता के बीच फोन पर वार्ता हुई थी, जिसका ऑडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लक्सर विधायक संजय गुप्ता को फोन पर नसीहत दे रहे हैं। कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन कह रहे हैं कि आपने अब तक कार्मिकों के लिए क्या किया है। आप मेरे क्षेत्र में बिन बुलाए नहीं आएंगे। मैं आपके क्षेत्र में बिन बुलाए नहीं जाता हूं। अब तक आपने कार्मिकों के लिए कोई पहल नहीं की है। जनप्रतिनिधि होने के नाते आपने इसमें कुछ नहीं किया। आप मेरे वोटरों को बरगला रहे हैं। मेरे वोट खराब कर रहे हैं। मेरी मेहनत खराब कर रहे हैं। आप बिन बताए मेरे क्षेत्र में नहीं आएंगे। संजय गुप्ता कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन की बातों पर हां-हां कर रहे हैं। संजय गुप्ता ने कहा कि वो इसमें कोई दखलंदाजी नहीं करूंगें। आप का मामला है आप अपने स्तर से देखें।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन ने सफाई दी है। उन्होंने इस घटना को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम दो भाई आपस में बात कर रहे थे। स्पीकर खोलकर बात कर रहे थे। हमारे व्यक्तिगत वार्तालाप को वायरल कर दिया गया। ये बहुत दुर्भाग्य की बात है। संजय गुप्ता हमारे छोटे भाई हैं। आपस में हम सब परिवार हैं थोड़ी बहुत खटपट हो जाती है।
बता दें, लक्सर पुरकाजी मार्ग पर जेके टायर कंपनी वर्तमान में कैवेंडिश टायर फैक्ट्री के नाम से है, जिसमें वेतन वृद्धि को लेकर कर्मिक दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, कुछ दिन पहले भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी, जिसको लेकर काफी प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन भी उनके पक्ष में रखा था। मगर प्रबंधक और कर्मियों के बीच वार्ता नहीं हो पा रही थी। दो दिन पहले भूख हड़ताल खत्म हो गई है और कर्मी को प्रबंधक के बीच समझौता भी हो गया है। खानपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर मामले को सुलझा कर कार्मिकों का धरना प्रदर्शन खत्म करवा दिया है। यह कथित ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पा रही है कि ऑडियो किसने रिकॉर्ड किया है और किसके द्वारा वायरल किया जा रहा है। क्षेत्र में ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *