सीएम धामी ने सपत्नीक किए मां पूर्णागिरि के दर्शन, निरीक्षण भी किया

dehradun Latest News Politics social uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवरात्रि के पहले दिन आज माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं और पूजा-अर्चना कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विदित हो कि आज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय चंपावत दौरे पर हैं। उन्होंने आज माता पूर्णागिरि धाम पहुंच पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं। वहीं सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि सीएम धामी बीते दिन दो दिवसीय दौर पर चंपावत पहुंचे हैं। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक बार फिर से पुष्कर धामी को चंपावत सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया। जिसका मौके पर मौजूद जनता ने भी समर्थन किया। वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले चंपावत जिले के दौरे पर आए हैं। सीएम धामी ने आज माता पूर्णागिरि के दर्शन किए। साथ ही माता पूर्णागिरि मेले के सफल संचालन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
चंपावत दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के बूम स्थित शारदा घाट का औचक निरीक्षण किया। नदी से हो रहे भूमि कटाव का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को नदी से हो रहे कटाव रोकने हेतु तत्काल कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *