सीएम धामी ने पीएम मोदी से की शिष्टाचार भेंट;राष्ट्रीय खेलों का दिया आमंत्रण

Main News political

बद्रीविशाल ब्यूरो

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमन्त्री मोदी को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट कर उत्तराखण्ड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए आमंत्रित किया। सीएम धामी ने राज्य के विकास में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

पीएम मोदी से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति के बारे में बताते हुए कहा कि प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है जबकि टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। इस दौरान सीएम धामी ने परियोजना की स्वीकृति और उसके पूर्ण वित्तीय व्यय भार का केंद्र सरकार द्वारा निर्वहन किए जाने का अनुरोध किया। साथ ही ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *