हरिद्वार। मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा सप्तमी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने सपत्नीक हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने गंगा महोत्सव की भी शुरुआत की। श्री गंगा सभा पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मना रही है। 9 मई को हरकी पौड़ी पर गंगा सभा द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लिए प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल को बुलाया गया है।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में सभी चारों धामों के कपाट खुल गए हैं। आज भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद सभी श्रद्धालु वहां के दर्शन कर कर रहे है। उन्होंने मां गंगा से कामना की है कि चारधाम यात्रा सरल, सुगम और स्वस्थ हो। सीएम ने मां गंगा से चार धाम यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने का आशीर्वाद मांगा।
इस मौके पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि श्री गंगा सभा पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मना रही है, जिसकी शुरुआत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की है। 9 मई को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा हरकी पौड़ी पर भजन संध्या की जाएगी।