सीएम ने कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee uttarakhand

देहरादून। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बेहद खुशी जाहिर है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 82% से ऊपर पहुंच चुका है और यह निरंतर बढ़ रहा है। इसके साथ ही आई.सी.यू., वेंटिलेटर, टेस्टिंग मशीन व लेब आदि सुविधाओं में भी काफी वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा में यह भी पाया गया कि सभी जिलों में प्रत्येक व्यक्ति पर बराबर निगरानी रखी जा रही है साथ ही फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव मामलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के साथ ही, कांटेक्ट ट्रेसिंग करने तथा क्वारंटाइन सेन्टर की उचित देखभाल करने के कड़े निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को पूर्णरूप से हारने के लिए हमें इसके बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को आगे भी बरकरार रखना है। जिसमें मुख्यतः मास्क पहनना, शारिरिक दूरी, हाथों को समय-समय पर धोना तथा उन्हें सैनिटाइज करना इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *