दैनिक बद्री विशाल
कलियर/संवाददाता
कलियर पुलिस ने गांजे के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। शनिवार की रात्रि कलियर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजे की तस्करी के लिए आ रहा हैं। सूचना पर एसआई शिवानी नेगी के नेतृत्व में टीम ने मन्नत गेस्ट हाउस तिराहे पर पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि पकड़ा गया युवक बरनावा जिला बागपत का रहने वाला हैं। वह काफी समय से इस धंधे को अंजाम दे रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद किया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मेहताब पुत्र भूरा निवासी बरनावा थाना बिनौली जिला बागपत बताया। साथ ही बताया कि वह गांजे को उड़ीसा से लाकर कलियर व भगवानपुर आदि स्थानों पर बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल, दरोगा शिवानी नेगी, कां. बृजमोहन, श्रीकांत, तेजपाल सिंह, सीमा, मनीषा आदि शामिल रहे। एसपी देहात ने थानाध्यक्ष के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उनकी पीठ थपथपाई।