केएचडब्ल्यू व मदर टेरेसा समिति की सराहनीय पहल, दिव्यांगों को बांटी जा रही राशन व डिग्निटी किट

dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
किन्डर हिल्फस वर्क (केएचडब्लयू) के प्रबंधक जयवंत प्रताप सिंह एवं हमारा सेंटर यूनिट मदर टेरेसा शिक्षण एवं प्रशिक्षण समिति के प्रबंधक जोनाथन ए सिंह उन तथा उनके सहयोगी अताउर रहमान, अयूब मलिक, मोहम्मद शाहिद इदरीसी, मिस शाहीन एवं शादाब आदि ने सोमवार को लंढौरा में 45 दिव्यांगजनों को राशन किट तथा डिग्निटी किट बांटी। केएसडब्ल्यू के प्रबंधक जयंवत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति प्रदेश के 3 जिलों, टिहरी गढ़वाल, देहरादून एवं हरिद्वार जिलों में 1101 दिव्यांगजनों तथा जरूरतमंद लोगों को राशन किट तथा डिग्निटी किटी बांट चुकी है और कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने, सेनिटाईजर वितरण के साथ ही हजारों, लाखों लोगों तक वीडियो, कार्टून, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। इसके साथ ही देहरादून जिले के एडमिनिस्ट्रेशन, जो कोविड-19 महामारी में अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य कर रहे थे, को भी 1700 के करीब प्रोटेक्शन किट बांटी गई। समिति के इस कदम की देहरादून प्रशासन ने जमकर प्रशंसा की। साथ ही बताया कि समिति ने पांच कोरोना संक्रमित दिव्यांग लोगों का भी ईलाज कराया तथा 400 के करीब दिव्यांगजनों तथा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए आगे आई हैं। उनकी समिति का उद्देश्य है कि आने वाले समय में दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी स्किल ट्रेनिंग तथा तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *