बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व संक्रामण की रोकथाम पर ध्यान देंः डॅा. दीक्षित

Haridwar Health Roorkee social

हरिद्वार। देवभूमि हेल्थकेअर सर्विसेज के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य-लक्ष्य व उद्देश्य विषय पर एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज के सीएमडी वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विकास दीक्षित ने डिजिटल प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विद्यालयों में स्वास्थ्य व चिकित्सा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि विशेषकर कोरोना संकट के बाद तो बच्चों को लेकर स्वास्थ्य का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने सभी प्राचार्य गणों को आश्वासन दिया कि वे सभी विद्यालयों के साथ इस दिशा में प्राथमिकता से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण व संक्रामक रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद केसी पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य को हमें प्राथमिकता पर रखना चाहिए आज कल माताएं बच्चों के खान पान पर ध्यान नहीं दे रही हैं जिससे बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में सुधार करना होगा। देवभूमि हेल्थकेयर सर्विसेज की इस दिशा में यह अनूठी पहल है जिसमें सभी विद्यालयों को इसमें साथ आना चाहिए। संचालन करते हुए संजय देवांगन ने कहा कि बच्चों की कई स्वास्थ्य समस्याएं अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो ठीक हो सकती हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद व निदेशक एडवेण्ट स्कूल केसी पांडे मुख्य अतिथि, प्राचार्य शिवडेल स्कूल किरण शर्मा विशिष्ट अथिति के रूप में रमणीक शाह सूद, प्राचार्य बीता गर्ग, प्राचार्य गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण शास्त्री सहित संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *