रुड़की/ संवाददाता
आज रुड़की की प्रसिद्ध थ्री-डी प्रोपर डांस एकेडमी द्वारा पनियाला रोड़ शिवपुरम स्थित एकेडमी में छोटे-छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ‘हुनर’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रुड़की व आस-पास से आये करीब 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें पांच वर्ष की आयु से लेकर 26 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर शांडिल्य ने कहा कि वास्तव में बच्चों ने जिस प्रकार से अपनी कला का प्रदर्शन किया, वह बेहद सराहनीय हैं। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होनी चाहिए, ताकि बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालकर देश-विदेशों में अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सके। वहीं कार्यक्रम को प्रसिद्ध आचार्य पं. रजनीश शास्त्री, भाजपा नेता नवीन जैन एड. व संजयपाल एडवोकेट ने भी सम्बोधित किया और बच्चों की हौंसलाफजाई करते हुए उनकी प्रस्तुतियों को जमकर सराहा। वहीं कार्यक्रम आयोजक कैप्पी सर एवं समीर खान ने तमाम अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन करने पर हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वह छोटे-छोटे बच्चों को एक प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतिभा का निखारने का काम कर रहे हैं, ताकि वह भविष्य में आगे चलकर उनका और अपने माता-पिता के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के दौरान मॉडलिंग में सीनियर वर्ग में मनीषा प्रथम, शिवानी द्वितीय, सलमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मॉडलिंग जूनियर वर्ग में ओवी सैनी प्रथम, अननन्या द्वितीय व यशस्वी तीसरे स्थान पर रही। जबकि डांस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में आदित्य प्रथम, कार्तिक व अरूण द्वितीय तथा अयांश बचकोटी तीसरे स्थान पर रहे। जबकि डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में शौर्य प्रथम, नव्या द्वितीय एवं श्रेयांशी तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में जज की भूमिका अभिषेक कुमार व स्कूबी ने निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।