27 सालों से फरार चल रहे ईनामी अपराधी को सिविल लाइन पुलिस ने जबलपुर से दबोचा

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (CIU) हरिद्वार व कोतवाली रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 27 वर्षों से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फौज में भर्ती होना चाहता था।
पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राईम प्रदीप राय ने सिविल लाइन कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1993 में वादी कर्नल नवकेश सिह बीईजी सेन्टर रूडकी द्वारा सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि गुलाब सिंह द्वारा छल करके अपनी नौकरी पाने के उद्देश्य से अपनी जन्म तिथि बदलकर आर्मी में भर्ती होने के सम्बन्ध में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये, जिसके आधार पर कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 157/1993 धारा 468 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना के बाद मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त को 7 फरवरी 2005 को न्यायालय जे0एम0 रूडकी द्वारा मफरूर घोषित किया गया था। ईनामी अपराधी के गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये लेकिन ईनामी अपराधी लगातार अपना पता व नाम बदलता रहा, जिस कारण ईनामी की गिरफ्तारी नही की जा सकी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2018 को 2500/ रूपये का ईनाम घोषित किया गया। ईनामी/मफरूर अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी रूडकी के निर्देशन में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रूडकी के नेतृत्व मे टीमों का गठन कर थाना कोतवाली रूडकी के ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। इसी क्रम में ईनामी/मफरूर अपराधी गुलाब के मस्कन ग्राम सिसोली जनपद टिहरी गढवाल में लगातार दबिशें दी गयी। लेकिन किसी के द्वारा भी ईनामी के जिन्दा व वहाँ रहने की बात नही बतायी गयी। जिससे की ईनामी की गिरफ्तारी नही हो सकी। ईनामी गिरफ्तारी से बचने के लिये वर्ष 1993 से ही अपना गाँव छोडकर नागपुर महाराष्ट्र चला गया, उसके बाद ईनामी अलग-2 जगहों में अपने आपको छुपाता रहा। उसके बाद उक्त ईनामी अभियुक्त जबलपुर चला गया, जहाँ वह अलग-2 होटलों में अपना नाम बदलकर नौकरी करता था। ईनामी अपराधी द्वारा जबलपुर मे ही एक लडकी से शादी कर ली थी व वहीं पर अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बना लिये थे। ईनामी गुलाब सिंह के अपने परिवार सहित माने गॉव थाना रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाईन को सीआईयू हरिद्वार के साथ संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल जबलपुर मध्यप्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त ईनामी अपराधी को जबलपुर मध्यप्रदेश से 11 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया। ईनामी अपराधी वर्ष 1993 से लगभग 27 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। ईनामी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से ही पुलिस द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे थे किन्तु ईनामी गुलाब सिंह का कुछ पता न चलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र देहरादून द्वारा गुलाब उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 के ईनाम की घोषणा की गयी है। पूछताछ में ईनामी/अभियुक्त ने अपना नाम गुलाब सिह पुत्र भोला सिंह नि ग्राम सिसौली थाना पुरानी टिहरी जनपद टिहरी गढवाल हाल माने गाँव थाना रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश बताया। पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार प्रदीप कुमार राय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल, सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल राजेश शाह, सीआईयू प्रभारी दीप कुमार, एसएसआई प्रदीप कुमार, उ0नि0 नरेन्द्र सिह, उ0नि0 अंकुर शर्मा, कान्स राजेश देवरानी, हेमन्त पुरोहित, हरवीर सिंह सीआईयू हरिद्वार, विवेक सिंह सीआईयू हरिद्वार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *