भूमिगत विद्युत लाईन के नाम पर धन की बर्वादी कर रही प्रदेश सरकारः शर्मा

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। शहर में विगत तीन माह से भूमिगत विद्युत लाईन के चल रहे कार्य पर पूर्व सभासद व कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस कार्य में भारी अनियमितताएं और सरकारी धन को बर्वाद करने का अधिकारियों और नेताओं पर आरोप लगाया है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री शर्मा ने कहाकि प्रदेश के एक मंत्री के इशारे पर शहर का अनियोजित विकास किया जा रहा है। कहाकि भूतिगत विद्युत लाईन डाले जाने से सड़कें सकरीं हो गई हैं। जब सड़कों को सकरीं ही करना था तो वर्ष 2018 में लोगों के मकान, दुकानों को अतिक्रमण के नाम पर क्यों तोड़ा गया। कहाकि आज पूरा शहर खुदा पड़ा है। आमजन को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहाकि भूमिगत विद्युत लाईन की शहर की जनता को न तो जरूरत थे और न हीं उसने इसकी कभी मांग की थी। कहाकि अधिकारी और नेता यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिर भूमिगत विद्युत लाईन के नाम पर शहर किसकी अनुमति से खोदा जा रहा है। कहाकि विद्युत लाईन के नाम पर धन क ी बंदरबांट के अलावा और कुछ नहीं किया जा रहा है। संकरी गलियों को खोदकर वहां विद्युत उपकरण लगाकर चार फुट की गली को और सकरी करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि पहले से ही सकरी गलियों के और सकरी हो जाने से लोगों को कौन सी सुविधा होगी। कहाकि प्रदेश सरकार ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए जिन क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया आज उन्हें ही विकास की आस से दूर कर दिया है। वहां के लिए मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कहाकि सरकार विद्युत लाईन डालने का जो कार्य कर रही है उसके पास न तो इस कार्य का कोई नक्शा है और न ही प्लान। उन्होंने इस गैर जरूरी कार्य को तत्काल बंद कर जनता को राहत देने की प्रदेश सरकार से मांग की।
प्रेसवार्ता के दौरान मौ. जफर, संगम शर्मा, नूर आलम, अमन गर्ग, अनुज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *