जेईई व नेट परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस ने किया केन्द्र के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान मंे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर आज केंद्र सरकार द्वारा नीट व जेईई परीक्षाऐं कराने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि आज पूरा विश्व भयंकर महामारी कोरोना की चपेट में है। महामारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जो युवाओं की परीक्षा के निर्देश दिए गए हैं वह सरासर गलत है। इस महामारी से बचाव को देखते हुए इन परीक्षाओं को तुरंत निरस्त करना चाहिए।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि जानते हुए भी युवाओं को इस महामारी में केंद्र की सरकार द्वारा धकेला जा रहा है। जबकि युवाओं को इस महामारी से बचाना चाहिए। युवा हमारे देश का भविष्य हैं। एचआरडी मंत्रालय अविलंब इस फरमान को रद्द करें।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि यदि तुरंत यह आदेश वापस नहीं हुए तो कांग्रेस युवाओं को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने हा कि भारत सरकार ने जो बिना सोचे समझे जो आदेश जारी किए हैं उस पर एक बार पुनः विचार करें तथा युवाओं का भविष्य बचाने का कार्य करें। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि युवा सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है। पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी तथा पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि यदि यह आदेश रद्द नहीं होता तो हाईकमान के जो भी आदेश होंगे वैसी ही लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ी जाएगी। नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व ब्लॉकअध्यक्ष शुभम अग्रवाल व रवि कश्यप ने कहा कि हम इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे युवाओं को इस महामारी से बचाने का कार्य करेंगे। विरोध प्रदर्शन में सतीश कुमार प्रदेश महासचिव, इं.रवि बहादुर, अनिल भास्कर, सविता सिंह, रिजवान कुरेशी, सीपी सिंह, अंजू द्विवेदी, कैलाश प्रधान, बलजीत सिंह, बालेश्वर सिंह, रोहताश सैनी, पार्षद अमन गर्ग, श्याम सिंह, तहसीन अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, जितेंद्र सिंह, दिनेश पुंडीर, यशपाल शर्मा, नीलम शर्मा, शिव कुमार जोशी, संतोष पांडे, हरद्वारी लाल, अमित चंचल, अरविंद चैहान, रोहित मेहरा राहुल तेशवर, विजय ठाकुर, राजेंद्र कुमार, कर्णपाल सिंह, नरेश सेमवाल विजय सैनी, बलराज दाबड़े, विक्की कोरी, मनोज जाटव, जगदीप असवाल, नवीन शर्मा, वेद रानी, राजेश चैहान, तरुण मलिक, हरिशंकर प्रसाद, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।