हरिद्वार। अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा ऋषिकेश में देवी-देवताओं की मूर्तियों को बलपूर्वक हटाए जाने तथा उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों की याद में बने शहीद स्मारक को तोड़ने के खिलाफ गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने भगत सिंह चैक पर भाजपा का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।
प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहाकि उत्तराखंड की भाजपा सरकार मद में चूर हो चुकी है। जिस कारण से वह प्रदेश के नागरिकों का अपमान तो कर ही रही है, परंतु अब इस सरकार ने उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों का भी अपमान करना शुरू कर दिया है। ऋषिकेश में शहीद स्मारक को बलपूर्वक तोड़कर अपने निकम्मेपन का तथा कायरता का परिचय दिया है। शहीदों का यह अपमान कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा स्वयं अपने आपको हिंदुओं की पार्टी बताती है तथा जगह-जगह धर्म के नाम पर झगड़े कराती है। आज ऋषिकेश में देवी-देवताओं की मूर्तियां तथा शहीद स्मारक ध्वस्त कराकर अपना कौन सा परिचय दिया है।
पूर्व विधायक अमरीश कुमार तथा इंटक नेता राजवीर चैहान ने कहा कि पहले कोविड महामारी के चलते किसानों पर कुठाराघात किया अब अतिक्रमण का डंडा चला दिया। इस हिटलर शाही भाजपा सरकार का पतन जल्दी ही निश्चित है। कांग्रेस उत्तराखंड के सम्मान में कोई आंच नहीं आने देगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चैधरी व श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में रोजगार नाम का कोई साधन नहीं रह गया है। भाजपा सरकार को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए परंतु अतिक्रमण चलाकर कौन सा साहस का परिचय दिया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ओपी चैहान, बाबू मेहर सिंह, चैधरी बलजीत सिंह, यशवंत सिंह सैनी, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप, सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, बीएस तेजियान,डा. दिनेश पुंडीर, बीएस पवार, हाजी रफी खान, कैलाश प्रधान, विशाल राठौर, सीपी सिंह, पंडित नवीन शर्मा, अंजू द्विवेदी, बीना कपूर, शाहनवाज कुरैशी, नीलम शर्मा, जगदीप असवाल, सतपाल शास्त्री, हरद्वारी लाल, नरेश सेमवाल, श्याम सिंह, वेदपाल तेजियान, राजेंद्र श्रीवास्तव, महाबीर वशिष्ठ पार्षद, कैलाश भट्ट पार्षद, शाहबुद्दीन पार्षद, तासीन पार्षद, रजत कुमार, सरदार गुरमीत सिंह,नौशाद, फुरकान, रईस अब्बासी, दीपक कटारिया आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।