तिलकराज बेहड के सामने ही भिड़े कांग्रेसी नेता

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। बावजूद इसके कांग्रेस की आंतरिक कलह समय-समय पर सामने आकर पार्टी के प्रयासों को पलीता लगाने का काम कर रही है।
इन दिनों कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ हरिद्वार दौरे पर हैं। बीते रोज उन्होंने हरिद्वार मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा कर पार्टी की मजबूती और चुनाव में जीत का मंत्र दिया। आज बहादराबाद में बूथ स्तर समिति व हरिद्वार ग्रामीण तथा ज्वालापुर विधानसभा के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान दो कांग्रेेसी नेता आपस में भिड़ गए। हुआ यूं की जब ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के काफी कमजोर होने की बात उठी तो वहां मौजूद हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव चौधरी और लालढ़ाग क्षेत्र के कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगे। इसके साथ ही दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी बांहे ऊपर कर लीं। देखते ही देखते दोनों के बीच तीखी नोकं-झांेेक हुई। मामला बढ़ता देख पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल व रवि बहादुर ने दोनोे को बामुश्किल शांत कराया। दोनों नेताओं के आपस में उलझने के कारण प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड काफी नाराज दिखायी दिए और उन्होंने अपनी नाराजगी मंच से जाहिर भी की। बताया जा रहा है कि नेताओं के बीच हुई नोंकझोंक की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी जाएगी। उसके बाद नेताओं पर कार्यवाही हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *