रुड़की/संवाददाता
शहर में रविवार की प्रातः ही लोगों की अचानक तबियत खराब होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों ने रात्रि के समय भोजन में कुट्टू के आटे का सेवन किया था। जिसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़नी शुरू हो गयी। जिन्हें सिविल अस्पताल, विनय विशाल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस कुट्टू का आटा बेचने वाली दुकानों को खंगाल रही है।
बताया गया है कि रुड़की, भगवानपुर क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से कई दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जब शिकायत लेकर मरीज पहुंचे, तो मालूम हुआ कि नवरात्र के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना के बाद इन लोगों ने कुट्टू के आटे का इसतेमाल किया था, जिसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ना शुरू हो गयी। वहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने दुकानो पर जाकर चैकिंग की है, फिलहाल सभी दूकानदारो को कुट्टू का आटा बेचने के लिए मना किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित कर दिया गया है, वह आकर कार्रवाई करेंगे।