उत्तराखंड में 1759 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

Haridwar Health Latest News Roorkee uttarakhand

टिहरी में मिले सबसे अधिक 22 संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आज 35 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,759 पहुंच चुका है। जबकि, 1023 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जबकि आज टिहरी में सबसे अधिक 22 मामले सामने आए हैं।
लगातार संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश में अभी भी 707 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 21 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है। आज चमोली में 3, देहरादून में 7 और रुद्रप्रयाग में 1 केस मिला है। जबकि टिहरी में सबसे ज्यादा 22 केस सामने आए हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *