सिडकुल फैक्ट्री में कोरोना विस्फोट, आज फिर मिले 90 संक्रमित

Haridwar Health Latest News Roorkee

हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कोरोना विस्फोट रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को हिन्दुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री में 90 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिससे सिड़कुल परिसर में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या डेढ़ सौ पार हो गई है। कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है।
सिडकुल स्थित फैक्ट्री में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे हिन्दुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा हो गई है। जो चिंता का विषय है। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह के सुरक्षात्मक और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि इस फैक्ट्री में हरिद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रों के कर्मचारी कार्य करते हैं। जिससे हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना विस्फोट होने का खतरा बढ़ गया है।
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण को बड़े स्तर पर फैलने से रोकने के लिए प्रशासन विशेषता सतर्कता बरत रहा है। मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी इसमें सामने आ रही है। साफ प्रतीत हो रहा है कि इस कोरोनाकाल फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *