हरिद्वार। लक्सर के इस्माइलपुर गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग के पहुंचने से पहले मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया तथा वन विभाग की टीम को सौंपा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बता दें लक्सर के इस्माइलपुर गांव के आबादी से सटे एक नाले में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। जहां रात भर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और गंगा में छोड़ दिया। मगरमच्छ के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि लक्सर व खानपुर क्षेत्र में आई बाढ़ और वर्षा के पानी के भराव के कारण क्षकेत्र के कई इलाके अभी भी पानी से भरे हुए हैं। जिस कारण से जंतु पानी कम होते ही अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं।