हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर देर रात डांस करते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हरकी पैड़ी पर खुलेआम बेखौफ होकर लोग डांस कर रहे हैं। इन लोगों ने हरकी पैड़ी की धार्मिक मर्यादा को ताक पर रखते हुए जमकर पार्टियां की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल चालान की कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को खाली करा दिया।
हरकी पैड़ी में इन दिनों दूसरे राज्यों से आये लोग मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। ये लोग हरकी पैड़ी की धार्मिक मर्यादा को भूलते हुए देर रात गंगा आरती के बाद स्पीकर लगाकर डांस करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों पर चालान की कार्रवाई की और पूरे हरकी पैड़ी को खाली करवाया। इस मामले पर हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चालान की कार्रवाई करते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र को खाली करा दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से हरकी पैड़ी पर माहौल को खराब होने नहीं दिया जाएगा। वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि उनके द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र में रात्रि में गश्त भी बढ़ा दी गई है।