हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सप्त ऋषि इलाके में मासूम भाई बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार कोतवाली कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सप्तऋषि क्षेत्र की ठोकर नंबर दस पर एक झोपड़ी में दो बच्चे मृत पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रवीण कोश्यारी व रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृत शिवम ढाई वर्ष व मुन्नी 3 माह के पिता रिंकू ने बताया कि उसके बच्चों को सांप ने डस लिया है। वह रात जब झोपड़ी में सो रहा था तब 12 बजे के करीब बच्चों की रोने की आवाज आई। उसने उठकर देखा तो एक काला सांप झोपड़ी से बाहर जा रहा था। वह तत्काल बच्चों को लेकर जिला अस्पताल गया लेकिन वहां दोनों को मृत बताकर उसे वापस भेज दिया। कोतवाल प्रवीण कोशियारी का कहना है कि मामला संदिग्ध है और बच्चों के पिता से पूछताछ की जा रही है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।