कोरोना आपदा में श्रीमहंत रविंद्र पुरी का सेवा अभियान निरंतर जारी

Haridwar Latest News Roorkee social

कुंभ मेला अधिकारी के आग्रह पर अखाड़ों को दिया राशन
हरिद्वार।
कोरोना आपदा के बीच श्रीमहंत रवींद्रपुरी का सेवा अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के संज्ञान दिलाने पर दिगंबर अणी, निर्मोही व दिगम्बर अखाड़ा के लिए 33.5 कुंतल राशन की व्यवस्था की। मेला अधिकारी दीपक रावत व संतगणों ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का आभार जताया। कोरोना आपदा का प्रकोप बढ़ने के बाद से ही मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने उन्हें बैरागी कैंप स्थित अनि, निर्मोही व दिगम्बर अखाड़े के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने उनके लिए 33.5 कुंटल राशन की व्यवस्था की। मंगलवार को श्रीमहंत रविंद्रपुरी और कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बैरागी कैंप पहुंचकर खुद राशन वितरित किया। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में संत कैसे राष्ट्र रक्षा के लिए खुद को समर्पित करते हैं, श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इसे बखूबी तौर पर कर दिखाया है। शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी खड़े रहे और निरंतर प्रदेश भर के दीन हीन, असहाय, गरीब लोगों की मदद की। श्रीमहंत ने लॉकडाउन के चलते हरिद्वार में फंसे दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं का भी पूरा ख्याल रखा और अतिथि देवो भव की भावना को साकार किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने स्वयं इस कार्य की देखरेख करते हुए अपने निर्देशन में 15 कुंतल आटा, 15 कुंतल चावल, 1 कुंतल दाल, डेढ़ कुंतल चीनी, तीन टीन रिफाइंड वितरित कराया। इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रामरतन गिरी, एडीएम अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, मां मनसा देवी ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनिल मंत्री, टीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *