हरिद्वार। कोविड केयर सेंटर हरिद्वार में सुविधाओं के अभाव में पहले ही दिन मरीज ने दम तोड़ दिया। वेंटिलेटर न मिलने की वजह से 65 साल की महिला की मौत हुई है। बड़ी बात ये ही कि कल ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया था। ये कोविड केयर सेंटर पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित किया जा रहा है।
प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना कई जिंदगियां लील रहा है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां व्यवस्थाओं और सुविधाओं के अभाव में एक और जिंदगी कोरोना से जंग हार गई। हरिद्वार में कुंभ के लिए बने आधार चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसे पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित किया जा रहा है। कल ही सीएम तीरथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया, इसके कुछ ही घंटों बाद यहां एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की वेंटिलेटर न मिलने से मौत हो गई।