रोडी बेलवाला में पहले स्मार्ट वेडिंग जोन का शुभारम्भ

Business Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। लघु व्यापारियों का सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. द्वारा विगत 20 वर्षों से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग के फलस्वरूप हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जॉन चंडी चैराहे मार्ग बेलवाला स्थित स्मार्ट मॉडल वेंडिंग जॉन में बाजार बसाये जाने का शुभारंभ किया गया। वेंडिंग जॉन में व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई का स्वागत करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में स्थानीय लघु व्यापारियों ने उपलब्धि दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान बैठक कर पूर्व के प्रस्तावित अन्य 14 वेंडिंग जोन में भी लघु व्यापारियों के स्थापन की कार्रवाई को शीघ्र ही क्रियान्वित किए जाने की मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री से ईमेल के माध्यम से मांग की।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कानूनी रूप से राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार अर्जित हो सके, इसके लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत सहित नगर निगम प्रशासन की यह सार्थक पहल का हम स्वागत करते हैं। आने वाले समय में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में अन्य 14 वेंडिंग जॉन में भी लघु व्यापारियों को पूर्व के सर्वे के आधार पर समाहित किए जाने की प्रक्रिया को तीव्रगति दी जानी चाहिए।
इस अवसर पर उपलब्धि दिवस के रूप में मना रहे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों में कामिनी मिश्रा, अनीता शर्मा, ललित ठाकुर, दारा सिंह, सुनीता चैहान, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, प्रमोद कुमार, शिव कुमार, गौरव मित्तल, अजीत प्रसाद, चंद्र प्रकाश सैनी, प्रेमपाल सिंह, दीपक कुमार, श्याम जीत, बालकिशन कश्यप, ओमप्रकाश कालियान, प्रभात चैधरी, विरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *