हरिद्वार। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज अवैध शराब पर छापेमारी करते हुए 160 देसी शराब के पव्वांे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। हरकी पैड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण कक्ष के पास धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी, जिसकी लगातार मेला अधिकारी को शिकायत मिल रही थी। जिस पर छापेमारी करते हुए आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक व्यक्ति को 160 अवैध देसी शराब के पव्वो के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। दीपक रावत ने बताया कि समय-समय पर सत्यापन पुलिस को करते रहना चाहिए। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर निरंतर चेकिंग के साथ लोगों का सत्यापन करने को कहा जाएगा।