वाणिज्य कर का ट्रेडिंग कम्पनी पर छापा, रिकार्डों में पाई भारी खामियां

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

लक्सर: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने लक्सर स्थित अग्रवाल कालोनी में एमएस ट्रेडिंग कम्पनी पर छापा मारकर रिकार्ड खंगाले तथा कंप्यूटर का डाटा एकत्रित कर जांच शुरू कर दी।
वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मनीष मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर नेहा मिश्रा, स्टेट टैक्स ऑफिसर अविनाश झा के नेतृत्व में टीम एमएस ट्रेडिंग के रिकार्ड खंगालने शुरू किए। जिसमें भारी कमियां पाई गई। पूछताछ में कम्पनी के मालिक द्वारा सही जानकारी नहीं दिए जाने पर अधिकारियों ने कंप्यूटर के डाटा को कॉपी कर लिया। दोपहर तक अधिकारी एमएस ट्रेंडिंग के गोदाम पर ही डटे रहे। गौरतलब है कि वाणिज्य कर टीम छापेमारी से पहले लोकेशन अथवा ट्रेडिंग कंपनी के सामान खरीदने बेचने के बिलों को खंगालती है। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की जांच में एमएस ट्रेडिंग कंपनी पर अत्याधिक सामान बिना बिल के बेचना पाया गया। जबकि वाणिज्य कर के अधिकारियों द्वारा एमएस ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारियों को सामान ले जाते पकड़ा और बिल के बारे में जानकारी जाननी चाही तो कर्मचारी जानकारी देने में असमर्थ रहा। वहीं पिछले एक सप्ताह से बिना बिल के सामान बेचे जाने की भी वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा एमएस ट्रेडिंग कंपनी के मालिक से पुष्टि की गई। एमएस ट्रेडिंग कम्पनी पर छापा लगने की सूचना मिलते ही अन्य ट्रेडिंग कम्पनी संचालकों में खलबली मच गई। इसके बाद शहर के कुछ शोरूम के तुरंत ही बद हो गए। वाणिज्य कर अधिकारियों ने बताया कि रिकार्ड ले लिया गया है, इसकी जांच की जा रही है। डिप्टी कमिशनर मनीष मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार टैक्स काफी कम रहा है, जिसके चलते गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच की गई है। जल्दी ही जांच पूरी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *