रुड़की/संवाददाता
धनोरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो युवकों को पकड़कर उनसे एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद की। बाद में उनका चालान कर कोर्ट में पेश किया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने धनोरी चौकी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अगस्त को इंतजार पुत्र इशाक अली निवासी पिरान कलियर द्वारा तहरीर देकर बताया कि 7 अगस्त को दोपहर के समय वह अपने भाई की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूके 17 जी 7915 को लेकर धनोरी स्थित खेत पर गया था। जहां से अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाइक को चोरी कर लिया गया। वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर 9 अगस्त को पुलिस टीम ने पंकज पुत्र यशपाल व मनी पुत्र पप्पू निवासीगण खेलड़ी थाना बहादराबाद को चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ तिरछा पुल धनोरी से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह बाइक को बेचने की फिराक में रुड़की जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा उक्त बाइक को भगवानपुर बहादराबाद रोड धनोरी खेत से चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस उनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला, उप निरीक्षक यशवंत खत्री, एचसीपी एहसान अली सैफी, कॉन्स्टेबल श्रीकांत, महेंद्र सिंह नेगी और पप्पू कश्यप शामिल रहे।