जनता का हित सर्वोपरिः दीपांशु विद्यार्थी

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर बुधवार को खड़खड़ी सुखी नदी पुल निर्माण शुरू होने से पहले क्षेत्रवासियो की सुविधा के लिए बराबर में बनने वाले अस्थायी पुल के कार्य का क्षेत्रवासियों के साथ निरीक्षण किया। पुल निर्माण के ठेकेदार को निर्देश दिया कि कार्य जनता के हित को ध्यान रखते हुए किया जाए। दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि जनता का हित सर्वप्रथम है। उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से ही मांग थी कि बराबर में अस्थायी पुल जरूर बनना चाहिए और उसको विभाग ने स्वीकार करते हुए अस्थायी पुल बनाना शुरू कर दिया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा व सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता कार्य को सही दिशा में कराना है। जनसमस्या को ध्यान में रखा जाएगा और पुल निर्माण में लापरवाही नहीं चलने दी जाएगी। व्यापार मण्डल महामंत्री नीरज पाल व गौरव सचदेवा ने कहा कि हजारों की संख्या में जनता पुल से आवागमन करती है जिसका हमने ध्यान रखते हुए अस्थायी पुल की मांग रखी थी। इस अवसर पर व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया, विजय आर्य, सोनू, उत्तम कुमार, संजय पाल, बॉबी बंसल आदि सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *