*सफाई की आड़ में अवैध खनन की मिली शिकायतें।
बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। सिल्ट निकासी के नाम पर गंगा में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर एनजीटी ने कड़ा रुख दिखाया। जिसके बाद एनजीटी के आदेश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित अधिकारियों संग गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान त्रिवेणी घाट से चंद्रभागा नदी तक चल रहे सिल्ट निकासी के काम को बारीकी से परखा।
बता दें कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर बरसात के चलते जमा सिल्ट की निकासी के लिए जिलाधिकारी स्तर पर परमिशन दी गई थी। लेकिन आरोप है कि सिल्ट निकासी के कार्य मे लगे ठेकेदारों द्वारा सिल्ट की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है। इसको लेकर एक जनहित याचिका एनजीटी में लगाई गई थी। इसी जनहित याचिका का संज्ञान लेते हुए एनजीटी द्वारा डीएम को स्थलीय निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। जिस पर आज बुधवार को जिलाधिकारी दलबल के साथ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस मौके पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा सभी संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर सभी बारीक पहलुओं को जांचा गया और सभी रिपोर्ट्स एनजीटी के सामने प्रस्तुत कर दी जाएगी। अधिकारीयो को निर्देशित कर दिया गया है कि यदि पूर्व में हुए खनन के सम्बन्ध में यदि किसी के पास कोई वीडियो, सीसीटीवी फुटेज या फोटो आदि है तो उपलब्ध कराए जाएं ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।