27 अप्रैल तक चलने वाले नेत्र कुंभ का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

dehradun Haridwar Health Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के मदन मोहन मालवीय आडिटोरियम सभागार में 27 अप्रैल तक चलने वाले निःशुल्क नेत्र कुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। आयोजकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण आदि ने दीप प्रज्जवलित किया।
वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वाचन और वैदिक मंत्रोच्चार किया। स्वागत समिति के अध्यक्ष उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा सुनील जोशी ने विद्यार्थियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वीडियो के माध्यम से नेत्र कुंभ के आयोजन के उद्देश्य और सक्षम संस्थान के कार्य पर प्रकाश डाला। नेत्र कुम्भ में हरिद्वार में 7 केंद्र बनाये गए हैं। संस्था ने नेत्र कुम्भ के माध्यम से 50 हजार चश्मंे निशुल्क देने का लक्ष्य रखा है। जिसे आवस्यकता पड़ने पर 1 लाख तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले प्रयागराज कुम्भ मेले में 50 हजार चश्मे निशुल्क बांटे थे। नेत्र कुम्भ 27 अप्रैल तक चलेगा, जिसमंे निशुल्क जांच और दवाई भी दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन भी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *