पंजाबी समाज को एकजुट करने में सफल हुए जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर

big braking dehradun Education Entertainment Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार की एक बैठक रामनगर स्थित एक होटल में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संरक्षक सुभाष सरीन मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर व संचालन जिला मीडिया प्रभारी यश मेंहदीरत्ता द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महासभा के संरक्षक सुभाष सरीन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महासभा प्रत्येक जिले, नगर में हमारी युवा व महिला विंग बेहद सक्रिय हैं और पंजाबी समाज के साथ-साथ सर्व समाज को साथ लेकर काम कर रही हैं। महासभा के जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि महासभा की जिला, नगर, महिला व युवा इकाइयां बेहतर ढंग से सर्व समाज को लेकर सामाजिक कार्य कर रही हैं। खोखर ने कहा कि जिले में मंगलौर, झबरेड़ा, इकबालपुर, लक्सर इकाई के ऊपर कमेटियां बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। प्रत्येक जगह से नगर अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष व युवा अध्यक्ष के लिए काफी नाम आए हैं, जिन पर कमेटी गहनता से विचार कर रही है। उन्होंने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर अमित सहदेव उर्फ मोंटू, जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह खन्ना उर्फ बंटी, जिला सचिव परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, जिला सचिव अमरजीत सिंह को जिम्मेदारी दी। महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा ने कहा कि महासभा हर स्तर पर बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। रुड़की महानगर में भी जल्द कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। महिला विंग अध्यक्ष नीतू शर्मा व युवा महानगर अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ सनी ने भी बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर, जिला सलाहकार हरीश, जिला उपाध्यक्ष गगन सरीन, जिला सचिव कुनाल सचदेवा, जिला प्रवक्ता तुषार अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी यश मेंहदीरत्ता, अमित सहदेव परमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह खन्ना, अमरजीत सिंह ,शैलेश गुलाटी, अतुल नारायण, जुगल पसरिचा, किशोर आनंद, संजय गुलाटी, धीरज मेंहदीरत्ता, अरुण आहूजा, सतवीर सिंह, शैलेश कक्कड़, संजीव गुलाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *