हरिद्वार। जिला कारागार में चल रही रामलीला मंचन के कार्यक्रम के दौरान धनुष यज्ञ के बाद भगवान राम की बारात का आयोजन हुआ। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैदी जमकर थिरके। बारात जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई। जिसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया। व पहली बार हरिद्वार जिला कारागार में रामलीला का मंचन किया गया।
हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में चल रही रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। बारात जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैदी जमकर थिरके। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों में आपसी मेलजोल भी बढ़ रहा है। इसके साथ-साथ ही कैदियों के चेहरे पर मुस्कान भी देखने को मिल रही है। रामलीला के मंचन में कैदी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।