चाऊमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 6 घायल

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। झबरेड़ा स्थित बाल्लुपुर गांव में चाऊमीन की ठेली लगाने वाले नागालिग से सोमवार की देर शाम गांव के ही एक युवक से उसका चाऊमीन खाने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच खूनखराबा तक हो गया। जिसमें एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर गांव निवासी दलबीर के पुत्र मोहित 13 वर्ष चाऊमीन और मोमोज बेचने का कार्य करता है। बीती देर शाम गांव का ही प्रवीण नामक युवक अपने दोस्तों के साथ चाऊमीन खाने के लिए पहुंचा, जहां मोहित ने चाऊमीन खत्म होने की बात कही। मोहित की इस बात से नाराज प्रवीण और उसके साथियों ने मोहित से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए मोहित के दादा, चाचा और अन्य परिजर्नों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि प्रवीण पक्ष के एक दर्जन लोगों ने मोहित के परिजनों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मोहित के दादा और चाची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। बाकी अन्य लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *