हरिद्वार। कल होने वाले बैशाखी स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर डीएम व एसएसपी ने डयूटी मेे तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। मेले को 4 सुपर जोन, 15 जोन तथा 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को मेले का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंक के दौरान अधिकारियों की ओर से पुलिस बल को बताया कि अपनी ड्यूटी की जानकारी होने के साथ ही ट्रैफिक प्लान पर भी ध्यान रखना होगा। जिससे रुट डायवर्जन में परेषानी न आये। चेतक पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसी भी अफवाह को न फैलने दें, ऐसे तत्वों की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचित करें। आने वाले यात्रियों के साथ सभी पुलिसकर्मी अपना व्यवहार नम्र रखें। अपने पास सीमावर्ती सैक्टर, जोनल प्रभारियों, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि के नम्बरों को अपने साथ अवश्य रखें।
तीन पालियों में कर्मी समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचे व ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी के आने पर ही अपना डियूटी प्वाइंट छोडे़। मन्सा देवी व चण्ड़ी देवी मन्दिरों में भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुगणों को लाईन से लगाकर रखा जाये जिससे भगदड़ न मचे। अपने फोन का इस्तेमाल आवश्यकतानुसार करें। किसी भी समस्या में आपसी सहयोग से कार्य कर श्रद्धालुगणों की सुविधा का ध्यान रखें।
पर्व को कुशल पूर्व सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल को 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 22 निरीक्षक/थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उपनिरीक्षक, 64 उपनिरीक्षक, 23 म.उ.नि.प्रशिक्षु, 48 अपर उपनिरीक्षक, 180अपर उ.नि0.प्र. एटीसी, 145 अपर उ.नि.प्र. पीटीसी, 100 मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु चम्बा, 93 मुख्य आरक्षी, 291 कांस्टेबल, 88 म.कांए 2 टीआई, 8 टी.एस.आई, 15 हे.का.टी.पी., 47 कांस्टेबल टी.पी., 20 अभिसूचना ईकाई, 2 बी.डी.एस टीम/डॉग स्कवॉड टीम, 4 यूनिट फायर सर्विस मय उपकरण, 17 कर्मचारी जल पुलिस, 6 पीएसी कम्पनी़ 2 प्लाटून ड़ेढ़ सेक्सन, 1 टीयर गैस स्क्वाड़, 4 प्रिजन वैन, तथा 11 कर्मचारी सादे वस्त्रो में नियुक्त किये गये हैं।