हरिद्वार। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने कुंभ मेला में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर को प्रशस्ति पत्र एवं मां सरस्वती का चित्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों का भी आभार जताया। कहा कि धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों का एसपीओ के रूप में भी बहुत सहयोग मिला है। जिस वजह से मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ है। राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहाकि हरिद्वार के जिलाधिकारी की कार्यशैली और सक्रियता ने हरिद्वार की धर्मशालाओं और मेला प्रशासन के बीच एक सेतु का काम किया है। आज भी करोना काल में वह लगातार सक्रिय रहकर हरिद्वार की जनसमस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहाकि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी की कार्यशैली हमेशा सहयोगात्मक रहती है, जिससे समस्याओं का निराकरण स्वतः ही हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की पदोन्नति के लिए भी सरकार को पत्र लिखा जाएगा।