विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाकर चलना आवश्यकः डॉ. बत्रा

Haridwar Latest News Roorkee social

उपंस, हरिद्वार नागरिक मंच व अभाविप ने किया वृक्षारोपण
हरिद्वार।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज कोरोना महामारी के चलते आयी ऑक्सीजन की भारी कमी के दृष्टिगत कॉलेज मैदान में उत्तरांचल पंजाबी सभा, हरिद्वार नागरिक मंच तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के संयुक्त संयोजन में सैकड़ों पौधों को रोपित किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन किया गया।
इस अवसर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि हमारा वृक्षों के साथ बहुत गहरा व सूक्ष्म सम्बन्ध है। हमारे जीवन का प्रत्येक क्षण वृक्षों से सम्बन्ध रखता है। पृथ्वी पर हमारे सबसे नजदीकी मित्र वृक्ष हैं, जब आप वृक्ष काटते हैं तो समझइये कि आप अपनी जीवन शक्ति पर ही प्रहार कर रहे हैं और अपनी ही परेशानियों को बढ़ा रहे हैं। यदि हम वृक्षों को उगायेंगे तथा उनका पालन पोषण कर आगे बढ़ायेंगे जो मानव कल्याण के लिए बहुत जरूरी है।
समाज सेवी सुनील अरोड़ा ने कहा कि हमें वृक्षों के महत्व को समझना होगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के समाजहित व जनहित के निर्णय वृक्षारोपण का स्वागत किया। हरिद्वार नागरिक मंच तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को स्थापना दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें अनेक प्रकार के वृक्ष और जड़ीबूटियां दी हैं, जो हमें प्राण वायु के रूप में आक्सीजन देते हैं। प्रकृति के रूप में वृक्ष हमारा पालन-पोषण व स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं परन्तु विकास की अंधी दौड़ में हम अनायास ही वृक्षों पर कुल्हाड़ी चलाकर अपने जीवन पर ही प्रहार कर रहे हैं। प्राचार्य ने आह्वान किया कि विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाकर चलना आवश्यक है तथा वृक्ष रहेंगे तो मानव जीवन रहेगा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, राजू ओबेराय, कंचन तनेजा, कुंज भसीन, नितिन जग्गी, प्रवीण गाबा, अक्षय मल्होत्रा, अक्षत कुमार कुमार, चेतन कोचर, अमित बजाज, प्रमोद पांधी, संजय शर्मा, रोहित सहगल, अनिल कुमार, कर्ण मल्होत्रा, कामिनी सड़ाना, मीनाक्षी छाबड़ा, मोनिका चुघ, श्रीराम अरोड़ा, आदर्श कश्यप, भरत तनेजा, डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल डॉ सुषमा नयाल, डॉ. पद्मावती तनेजा, प्रिंस श्रोत्रीय, विनीत सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *