हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में शुक्रवार को सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिहं ने कक्षा 10 एवं 12 सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा से सम्बंधित मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सरल भाषा में बच्चों से जुड़ते हुए उन्हें इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा उचित आहार के बारे में बताया । उन्होेंने विशेष रूप से सोशल मीडिया से दूरी बनाने का आहवान किया तथा किसी भी दशा में समय व उर्जा नष्ट ना करने की सलाह दी। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ उन्होंने नैतिक मूल्यों एवं कत्र्वयों के बारे में भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहाकि इस समय देश की बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहीं ंहै चाहे। खेल का मैदान हो या फाईटर प्लेन उड़ाना, इंजीनियरिंग हो या मेडिकल हर क्षेत्र में छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया है। बेटियों को अपना जज्बा बरकरार रखते हुए इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं मंे नया कीर्तिमान स्थापित करना है।
प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा ने रणबीर सिहं का स्वागत करते हुए कहाकि बच्चों एवं अध्यापकों के बीच उनकी अपनी एक अलग छवि एवं लोकप्रियता है। उनका विद्यालय में आकर बच्चों को सम्बोधित करना उनका बच्चों से लगाव व भविष्य के प्रति गम्भीरता को व्यक्त करना है।