राज्यसभा सांसद के लिए नरेश बंसल का नाम चयन होने पर डॉ. अमन गुप्ता ने दी शुभकामनाएं, जताया केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
उत्तराखण्ड से राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा करते हुए भाजपा संगठन ने नरेश बंसल का नाम चयनित किया है। प्रदेश में चार अन्य लोगों के नाम प्रत्याशियों की सम्भावित लिस्ट में थे। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने राज्यसभा सांसद पद के लिए नरेश बंसल को चुने जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री नरेश बंसल ने पार्टी को दिनों-दिन ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना अहम योगदान दिया और कोने-कोने तक लोगों को भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नरेश बंसल बेहद ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और प्रतिभावान नेता है, जिनकी सभी लोगों के दिलों में जगह बनी हुई है। इसी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए हाईकमान ने उन्हें राज्यसभा सांसद के लिए प्रदेश का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके राज्यसभा सांसद घोषित होने से भाजपा नेताओं और आम जनता में खुशी व्याप्त है। डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि नरेश बंसल के अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *