असामान्य रिटर्न वाली स्कीम साइबर ठगों का अचूक औजार है: डॉ बत्रा

Education Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज महाविद्यालय एवं यूको बैंक, गोविन्दपुरी के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एवं साईबर क्राईम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान व एसबीआई लाईफ इंशोरेंस के अक्षय ने साईबर क्राईम एवं वित्तीय साक्षरता पर कॉलेज के सभागार में प्राध्यापकों को विशद जानकारी दी व उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों को यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान ने साईबर काईम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साईबर ठग इंटरनेट व फोन के माध्यम से उनके दिमाग को भ्रमित कर उनकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगाकर ठगी को अंजाम देते हैं। कभी पैसे, कभी खाता नम्बर मांगकर, कभी नौकरी का प्रलोभन देकर, कभी फ्री मूवी या डाटा देने का लालच देकर युवाओं को गलत कार्य करने के लिए उकसाते हैं, इसलिए युवाओं का सचेत रहना आवश्यक है। ऐसे अंजान ई-मेल अथवा वाट्स ऐप पर आये सन्देशों को अपने पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी कभी भी किसी अपरिचित को न दें।
कॉलेज के प्राचार्य ने डॉ. सुनील बत्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागियों में जन-जागरूकता उत्पन्न होती है तथा वित्तीय साक्षरता एवं विनियोग की जानकारी प्राप्त होने पर वे सही दिशा में अपने विनियोग के लिए अग्रसर होते हैं व दूसरों का भी उचित मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वेबसाईट को खोलने से पहले वो वेबसाईट सिक्योर है अथवा नहीं इसकी जानकारी होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन वेबसाईट पर एचटीटीपी है उस वेबसाईट को भूलकर भी न खोलें, केवल एचटीटीपीएस वाली वेबसाईट ही सुरक्षित हैं। डॉ. बत्रा ने कहा कि कभी भी असामान्य रिटर्न देने वाली स्कीम पर भरोसा नहीं करना चाहिए। लालच के चक्कर में दिमाग को भ्रमित करके ही साईबर ठग आम व्यक्ति को फंसाने में कामयाब होते हैं। साइबर ठगों का अचूक औजार होता है असामान्य रिटर्न वाली स्कीम .
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. जे.सी. आर्य, डॉ. लता शर्मा, डॉ. रेणु सिंह, वैभव बत्रा, डॉ. मोना शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. सुगन्धा वर्माा, आस्था आनन्द, विनीत सक्सेना, विवेक मित्तल, प्रिंस श्रोत्रिय, प्रियंका प्रजापति, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, अंकित अग्रवाल, डॉ. विजय शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिंकल गोयल, डॉ. आशा शर्मा साहित कॉलेज के अनेक प्राध्यापक साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *