वैक्सीनेशन अभियान में कार्य के लिए डा. चौधरी के प्रयासों की हो रही सराहना

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर पर रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में सभी लाभार्थियों को कोविसिल्ड एवं को-वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज युद्धस्तर पर लगाई जा रही है, जिसमंे अभी भी रोजाना लगभग 400 लाभार्थी वैक्सीन की डोज लगवाकर लाभ उठा रहे हैं। साथ ही साथ ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन के अन्तर्गत ही हरकी पौडी एवं रेलवे स्टेशन पर भी रेडक्रास स्वयं सेवकांे द्वारा कोविड-19 वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है, जिसका लाभ हरिद्वार के नागरिकों के साथ-साथ यात्रियों को भी मिल रहा है। जिसके लिये सभी यात्री रेडक्रास के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी सराहना कर रहे हैं। ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने के लिये प्रेेरित करने के उपरान्त ही वैक्सीन लगवाकर, उनको जनसमाज को जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। डा. नरेश चौधरी की इस पहल की भी विशेष सराहना हो रही है।
आज जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एचडी शाक्य ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन जम्बों साइट का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा डा. नरेश चौधरी एवं उनकी सम्पूर्ण टीम की सराहना की। उन्होंने कहाकि ऋषिकुल जम्बो साइट की उत्कृष्ट  व्यवस्था उत्तराखंड में एक माडल के रूप में है जिसकी नीति आयोग की टीम ने भी विशेष सराहना की है। डा. एचडी शाक्य ने बताया कि ऋषिकुल वैक्सीनेशन साइट पर अब भी वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों में उत्सुक्ता रहती है कि जिसकी भी वैक्सीन की डोज लगनी होती है वह प्रथम दृष्टया ऋषिकुल वैक्सीनेशन साइट पर ही आना पसंद करता है। क्योंकि उक्त साइट पर हर समय डा. नरेश चौधरी स्वयं अपनी टीम के साथ जनसमाज की सेवा करने के लिये तत्पर रहते हैं जिसके लिये उनकी सम्पूर्ण जनसमाज विशेष सराहना कर रहा है। वैक्सीनेशन टीम में डा. आराधना रावत, डा. भावना जोशी, डा. उर्मिला पाण्डेय, डा. गणेश, डा. राहुल, डा. गुड्डुु, डा. दीपक, डा. अजय भूषण, सतेन्द्र सिंह नेगी आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *