वैक्सीनेशन के लिए डा. नरेश चौधरी की हो रही सराहना

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। ऋषिकुल जम्बो कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर के अन्तर्गत हरकी पैडी एवं रेलवे स्टेशन पर भी सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगातार लगाई जा रही है जिसके लिये रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं के लिये विशेष सराहना की जा रही है।
वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी, रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर लाभार्थियों को वैक्सीन डोस देने से पहले रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये शपथ लेकर संकल्प दिलाया जाता है कि डोज लेने के बाद भी कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिये जन समाज को भी  विशेष रूप से जाग्रत करते रहना है। ऋषिकुल सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों की अभी भी सेंटर पर व्यवस्थाओं को देखते हुए वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता बनी हुई है। सेन्टर पर बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन (कोविसील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा को-वैक्सीन की द्वितीय डोज) लगाई जा रही है, जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह रहता है। वे उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए सभी लाभार्थी रेड क्रास स्वयंसेवकों की दिल से प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं। ऋषिकुल सेंटर पर डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में आज भी 636 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज ऋषिकुल जम्बो वैक्सीन सेन्टर पर लगाई गई। साथ ही ऋषिकुल जम्बो वैक्सीन साइट के अन्तर्गत ही रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा महाटीकाकरण अभियान से लगातार हरकी पैड़ी एवं रेलवे स्टेशन पर भी वैक्सीनेशन साइट चलाकर वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को विशेष लाभ मिल रहा है। वैक्सीनेशन सेन्टर का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचडी शाक्य ने निरीक्षण किया तथा सेन्टर पर नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों की विशेष सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। उन्होंने हुए कहा कि आज भी जनपद हरिद्वार में देखा जाये तो सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने एवं जन समाज को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का कार्य रेडक्रॉस टीम द्वारा ही किया जा रहा है जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग रेडक्रास की भूरी भूरी प्रशंसा करता है। वैक्सीनेशन सेन्टर पर सहयोग करने वाले रेड क्रॉस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा. भावना जोशी, डा. विपिन नौटियाल, डा. दीक्षा चौहान, डा. रोहित, डा. आराधना, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, डा. मनीष बर्त्वाल, डा. अंजली, डा. स्वप्निल मिश्रा, डा. वैशाली, डा. गणेश, विशाखा, सुषमा, श्रुति, प्रशान्त, नेहा, विवेक, अनुश्री, प्रियंका, श्वेता सिंह, सतेन्द्र सिंह नेगी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *