हरिद्वार। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेडक्रास हरिद्वार के सचिव डा. नरेश चैधरी के संयोजन में लाक डाउन प्रारम्भ होने से अब अनलाॅक-3 में भी इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी बढ चढकर मानवता की सेवा कर रहे हंै। इसी क्रम में इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा बहादराबाद विकास खण्ड के लालढांग ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम ढडियान वाला, मीठीबेरी, मगोलपुरा, रसूलपर बड़ा, रसूलपुर छोटा, आर्यनगर गांव में जाकर रेडक्रास स्वयं सेवियों ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम, डेंगू तथा मलेरिया से बचाव करने के लिए जनमानस को जागरूक किया। ग्रामीण क्षेत्र के निवासियो को दो गज की दूरी रखना, मास्क अनिवार्य रूप से लगाना, हाथों को बार-बार धोना, बुखार खांसी, जुखाम एवं श्वास लेने में परेशानी जैसे लक्षण होने पर चिकित्सा परिक्षण करानेे की विस्तृत जाानकारी दी। साथ ही अपने-अपने घरों में और घरों के आसपास रोजाना कम से कम एक घण्टा साफ सफाई करने के लिए भी जनमानस को प्रेरित किया, जिससे डेंगू एवं मलेरिया से विशेष रूप से बचाव हो सके। जिलाधिकारी सी. रविशंकर के विशेष निर्देशन में सभी ग्रामीण वासियों को माइकिंग के माध्यम से प्रचार किया गया कि लालढांग क्षेत्र के सभी ग्राम निवासियों के लिए विशेष कैम्प पंचायत घर में चल रहा है जिसमें कोई भी सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत मौके पर भी प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक प्रपत्र कैम्प में ले जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी ने बताया कि लालढांग क्षेत्र जिलाधिकारी का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसके तहत समय-समय पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण कैम्प के माध्यम से मौके पर ही किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के मजरे, गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, डालूपुरी, चमरिया, समसपुर, कंटाबड़, जसपुर चमरिया एवं नया गांव में भी विशेष रूप से प्रचार प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार में डा. नरेश चैधरी, विकास देशवाल, पूनम, क्षेत्रीय आंगनवाडी शिल्पा रावत, क्षेत्रीय लेखपाल रामनाथ सिंह, महेश कुमार चैहान ग्राम प्रधान जगपाल सिंह एवं प्रताप सिंह विशेष सहयोग रहा।