भाजपाईयो ने जंयती पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। जिला भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। गोष्ठी का संचालन महामंत्री विकास तिवारी ने किया। ोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहाकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों पर चलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से देश भर में सेवा के विभिन्न प्रकल्पो पर कार्य कर रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर मुखर्जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देशभर में सेवा कार्य कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहाकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 1901 में हुआ। वे शुरू से ही एक प्रखर वक्ता एवं देशभक्त रहे। वीर सावरकर के राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर हिंदू महासभा में शामिल हुए धर्म के आधार पर देश के विभाजन के आप प्रबल विरोधी रहे। उन्होंने कहाकि नेहरू मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री के रूप में उन्हें े काम करने का मौका मिला, लेकिन नेहरू की पाकिस्तान परस्त नीतियों के कारण राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक गुरु गोलवलकर से विचार विमर्श के उपरांत 1951 में भारत में एक नए राष्ट्रवादी राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ का गठन किया। नेहरू एवं मुस्लिम लीग की मिलीभगत से पूरा बंगाल पाकिस्तान को देने की चाल के खिलाफ एक बड़ा देशव्यापी आंदोलन किया। जिस कारण आधा बंगाल भारत में रहा। इसके साथ ही उन्होंने एक उद्घोष किया कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। इसी को लेकर 1953 में बिना परमिट लिए जम्मू कश्मीर गए उस समय की शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में नजरबंदी के दौरान ही उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370, 35ए को समाप्त कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने का काम किया है। हम सब कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कार्यों से प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इसके साथ ही पीएम मोदी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान देंगे। गोष्ठी में जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, अंकित आर्य, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, आशु चौधरी, मनोज पंवार, जिला कोषाध्यक्ष विजय चौहान, आईटी प्रभारी सुशील रावत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल, महिला मोर्चा महामंत्री रीमा गुप्ता, राव जमीर अल्पसंख्यक मोर्चा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *