अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ सुनील बत्रा

Haridwar Latest News social uttarakhand

हरिद्वार। अंतराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में अग्रणी कार्यरत संस्था अखिल भारतीय सनातन परिषद में प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने आज प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा को यह अहम जिम्मेदारी प्रदान करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा।


श्रींमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बधाई देते हुए प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा के बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उनके सराहनीय कार्यों व सनातन प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।उन्होंने आशा व्यक्त की प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा अखिल भारतीय सनातन परिषद को देश व्यापी प्रसार, विस्तार, आकार व मजबूती प्रदान करेंगे।


इस नियुक्ति के साथ प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा को सभी वित्तीय अधिकार, संस्था में नवीन सनातन धर्मावलंबियों की नियुक्तियां का अधिकार, संस्था के कार्यक्रमों के आयोजन एवम सनातन धर्म को जागृत करने हेतु अधिकृत भी किया गया है।
इस अहम जिम्मेदारी पर प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज का आभार प्रकट किया तथा उन्हें आश्वस्त किया की बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका में वो तन मन धन व सबको साथ लेकर अखिल भारतीय सनातन परिषद को पूरे राष्ट्र में प्रचार, प्रसार के साथ संगठन मजबूती पर विशेष ध्यान देंगें ।


प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि धार्मिक स्थलों, तीर्थ स्थलों, मन्दिरों एवं आस्था के केन्द्रों की मर्यादा के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। डा सुनील कुमार बत्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक संगठनो ने हर्ष व्यक्त किया है। गौरतलब है अखिल भारतीय सनातन परिषद सनातन धर्म के उत्थान प्रचार और प्रसार कर सनातन प्रेमियों को एकजुट कर हिंदू संस्कृति को सुरक्षित और संगठित करने में अहम भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *