गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच हुंडई कार से अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। कार को सीज कर आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक निकाय चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अवैध शराब की तस्करी को लेकर हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात आनन्द वन समाधि के पास चैकिंग के दौरान लाजवाब टी-स्टाल के सामने दिल्ली नंबर की एक हुंडई सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली। इस दौरान कार से 5 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी लहराडा कालूपर चुंगी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा बताया। आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने कार को सीज कर आरोपी चालक का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया।